गुरुवार, 1 दिसंबर 2011

ओसामा की मौत, शर्मसार हुआ पाक


अमेरिका पर 11 सितंबर के आतंकवादी विमान हमले के बाद से पाकिस्तानी नेता अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन के अपने मुल्क में मौजूद होने की बात को जोरदार तरीके से खंडन करते रहे हैं, लेकिन उसके एबटाबाद में मारे जाने की अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की घोषणा से उन्हें अब शर्मसार होना पड़ रहा है।

ओबामा ने सोमवार को यह घोषणा कर पाकिस्तानी नेताओं को शर्मसार कर दिया कि दुनिया का सबसे वांछित आतंकवादी पाकिस्तान में मिलिटरी एकेडमी के पास स्थित एबटाबाद शहर में स्थित एक परिसर में मारा गया है।

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी, गृहमंत्री रहमान मलिक और पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ सहित यहाँ के अन्य नेताओं ने ओसामा के उनके मुल्क में मौजूद होने के बारे में अमेरिकी खुफिया जानकारी से इनकार किया था। (भाषा)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें