गुरुवार, 1 दिसंबर 2011

ओसामा की मौत, शर्मसार हुआ पाक


अमेरिका पर 11 सितंबर के आतंकवादी विमान हमले के बाद से पाकिस्तानी नेता अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन के अपने मुल्क में मौजूद होने की बात को जोरदार तरीके से खंडन करते रहे हैं, लेकिन उसके एबटाबाद में मारे जाने की अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की घोषणा से उन्हें अब शर्मसार होना पड़ रहा है।

ओबामा ने सोमवार को यह घोषणा कर पाकिस्तानी नेताओं को शर्मसार कर दिया कि दुनिया का सबसे वांछित आतंकवादी पाकिस्तान में मिलिटरी एकेडमी के पास स्थित एबटाबाद शहर में स्थित एक परिसर में मारा गया है।

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी, गृहमंत्री रहमान मलिक और पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ सहित यहाँ के अन्य नेताओं ने ओसामा के उनके मुल्क में मौजूद होने के बारे में अमेरिकी खुफिया जानकारी से इनकार किया था। (भाषा)

पाक में है दुनिया का सबसे खतरनाक स्थान


पेंटागन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि पाकिस्तान का सीमावर्ती इलाका दुनिया का सबसे खतरनाक स्थान है और संघीय प्रशासित कबायली क्षेत्र खतरनाक वैश्विक जिहाद के सबसे बड़े केन्द्र बने हुए हैं। राष्ट्रपति बराक ओबामा और पाकिस्तानी अधिकारियों ने भी हाल ही में पाक सीमाई क्षेत्र को 'दुनिया के सबसे खतरनाक स्थान' की क्षेणी में रखा है।

खुफिया रक्षा अवर सचिव माइकल विकर्स ने बताया कि पाकिस्तान के संघीय प्रशासित कबायली इलाके फेडरली एडमिनिस्टर्ड ट्राइबल एरियाज वैश्विक जिहाद के सबसे खतरनाक केन्द्र हैं।

नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी में इस सप्ताह के शुरू में विकर्स ने एक सम्मेलन में कहा कि यहां पर सक्रिय संगठन जैसे तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान, हक्कानी नेटवर्क और कमांडर नजीर ग्रुप आदि ने न केवल अलकायदा को सुरक्षित पनाह दी बल्कि यह सुनिश्चित करने के लिए एक साझे लक्ष्य पर काम किया कि क्षेत्र से अलकायदा के पैर उखड़ने के बाद भी यह क्षेत्र आतंकवाद से लड़ाई में अमेरिका के लिए मुख्य केंद्र बना रहे।

उन्होंने कहा कि अलकायदा एक परजीवी है जो बिना किसी पालक के जीवित नहीं रह सकता। उन्होंने कहा कि परजीवी अपने पालक को भी नुकसान पहुंचाता है। हाल के महीनों में हमने पाकिस्तान को याद दिलाया है कि उसके साथ हमारे संबंध बिना किसी तनाव या निराशा के हैं।

विकर्स ने कहा कि मतभेदों के बावजूद अमेरिका अपने सहयोगी पाकिस्तान के साथ काम करता रहेगा और लगातार मिलकर अपने दुश्मनों के खिलाफ प्रयास करता रहेगा। (भाषा)

पाकिस्तान से आए हिन्दुओं की व्यथा



कहा- इस्लाम कबूल करने के लिए करते हैं मजबूर
पाकिस्तान में हिन्दुओं पर लगातार लटकते खतरे को महसूस करते हुए वहां से हाल ही में भारत आया 140 हिन्दुओं का एक समूह यहीं रह जाना चाहता है और राजधानी दिल्ली में अपना आशियाना बनाने की चाह रखता है।

पाकिस्तान के सिंध प्रांत से यह समूह पर्यटन वीजा पर भारत आया था। उनके वीजा की अवधि समाप्त हो चुकी है, लेकिन अब इस समूह के सदस्य अपने जन्मस्थान वापस नहीं जाना चाहते क्योंकि उनका मानना है कि पाकिस्तान में उनका भविष्य संकट में रहेगा।

इस हिंदू समूह में 27 परिवारों के सदस्य शामिल हैं और इन लोगों के वीजा की अवधि दो महीने पहले ही समाप्त हो चुकी है। ये लोग पाकिस्तान के हैदराबाद के पास मतियारी जिला स्थित एक गांव के निवासी हैं। इन लोगों का कहना है कि वे भारत में स्वयं को सुरक्षित महसूस करते हैं।

ये लोग उत्तरी दिल्ली स्थित मजनूं का टीला इलाके में एक संगठन की ओर से लगाए गए शिविरों में रह रहे हैं। इस समूह के बुजुर्गों, युवाओं और बच्चों की भारत सरकार से केवल एक ही अपील है कि उनकी वीजा अवधि को बढ़ा दिया जाए और शहर में उन्हें रहने की उचित व्यवस्था मुहैया कराई जाए।

सालों तक इंतजार के बाद पर्यटन वीजा पाने वाले इस 140 पाकिस्तानियों के समूह ने दो सितंबर को पैदल ही सीमा पार की और दो दिन पहले राजधानी दिल्ली पहुंचा।

एक गैर सरकारी संगठन से जुड़े गंगाराम का कहना है कि उन्होंने इस बारे में प्रधानमंत्री मनमाहेनसिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखा है, लेकिन दोनों के पास से अभी तक कोई जवाब नहीं आया है।

एक शिविर में अपने परिजनों और दोस्तों से घिरी, उनके लिए रोटियां सेंक रही 20 वर्षीय यमुना पाकिस्तान छोड़ने की अपनी कहानी सुना रही थी और उसकी आंखों में आशा की एक किरण थी कि कम से कम उसके बच्चों को तो शांतिपूर्ण वातावरण में बेहतर जीवन और शिक्षा मिल सकेगी।

अपने परिवार को भोजन परोसते हुए उसने बताया कि पाकिस्तान में कोई धार्मिक स्वतंत्रता नहीं है। हमें (हिन्दुओं) कभी पढ़ने की इजाजत नहीं मिली। हमें हमेशा निशाना बनाया जाता है। हम भारतीय वीजा के लिए इंतजार कर रहे थे ताकि यहां आकर बस सकें। हम बस वापस नहीं जाना चाहते।

डेरा बाबा धूनीदास की ओर से दिल्ली आए सभी 27 परिवारों को रहने के लिए अलग-अलग तंबू दिए गए हैं। समूह के कुछ युवकों ने तो आसपास की दुकानों में काम करना भी शुरू कर दिया है।

थोड़े समय के लिए स्कूल गई यमुना का कहना है कि इन परिवारों ने अपने घर, भूमि, मवेशी और बाकी सभी चीजें सिर्फ अपने मन में यह प्रार्थना करते हुए छोड़ दी कि ‘भारतीय हमारी मदद करेंगे।’ चन्द्रमा (40) ने यमुना की पाकिस्तान छोड़ने की दास्तान को कुछ यूं पूरा किया।

उन्होंने दावा किया कि कि बच्चे जब स्कूल गए तो उन्हें अलग बैठने के लिए कहा गया। उन्हें वहां पानी तक नहीं मिला। हम डर के साथ नहीं जीना चाहते। इसलिए हम पर्यटन वीजा पर यहां आ गए। उन्होंने कहा कि समुदाय अपने खर्चे खुद उठा सकता है, वह बस अपनी वीजा अवधि बढ़वाना चाहता है और रहने की जगह चाहता है ताकि उनके बच्चे फिर से अपनी शिक्षा शुरू कर सकें। 

इसी समूह का हिस्सा 13 वर्षीय आरती की कहानी किसी को भी भावुक कर सकती है। उसने कभी पढ़ाई नहीं की और उसने अपने दादा-दादी से हिन्दू मंत्र सीखे हैं। जब वह रसोई से छुट्टी पा जाती है तो अपने समूह के अन्य बच्चों को भी मंत्र सिखाती है। अपने भाई के साथ बैठी आरती ने बताया कि मैंने मंत्र सीखे हैं और चाहती हूं कि मेरे दूसरे साथी भी इसे सीखें।

आरती का भाई अपना नाम नहीं बताना चाहता था मगर पूछ रहा था कि वे ऐसा क्यों नहीं कर सकते, हिन्दू होने के बावजूद क्या हम भारत में नहीं रह सकते? उसने कहा कि हजारों की संख्या में बांग्लादेशी, नेपाली और तिब्बती भारत में रह रहे हैं। हम यहां क्यों नहीं रह सकते? सरकार को हमारे लिए व्यवस्था करनी चाहिए ताकि हम अपना जीवन यहां गुजार सकें। 

उसने कहा कि वहां हम शांति से कैसे रह सकते हैं, जबकि हर रोज कोई आता है और हमें इस्लाम कबूल करने के लिए कहता है। पाकिस्तान में अपने गांव में एक मैकेनिक का काम करने वाले सागर ने अपने पड़ोसी की बातों पर मुहर लगाते हुए कहा कि पर्यटन वीजा ही वहां से बाहर निकलने का एक मात्र रास्ता था।

उसने कहा कि हमारे गांव में कुछ लोग आकर हमें मारा करते थे। वह हमारे घरों से सामान उठाकर ले जाया करते थे। परिस्थितियां कभी बेहतर नहीं हुईं और न कभी होंगी। अब हम शांति से जीना चाहते हैं। क्रिकेट खेल रहा 12 वर्षीय अमर कहता है कि हम वापस नहीं जाना चाहते। मैं वापस जाने से डरता हूं। मैं यहीं रहना चाहता हूं। (भाषा)

पाकिस्तानी हिन्दुओं को लौटना ही होगा


सरकार ने मंगलवार को कहा कि भारत आए पाकिस्तान के कई हिन्दू और सिख नागरिक तीर्थयात्रा वीजा वैधता की अवधि समाप्त होने के बावजूद स्वदेश नहीं लौटे हैं और वीजा की अवधि बढ़ाने की मांग भारत सरकार से कर रहे हैं, लेकिन उन्हें पाकिस्तान लौटना होगा।

गृह राज्य मंत्री मुल्लापल्ली रामचंद्रन ने लोकसभा में प्रहलाद जोशी, हरि मांझी और हंसराज अहीर के प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि समूहिक रूप से तीर्थयात्रा वीजा पर आए पाकिस्तानी नागरिकों को वीजा वैधता अवधि के भीतर अथवा विशिष्ठ मामलों में अल्पकालिक विस्तारित अवधि के भीतर पाकिस्तान लौटना होगा।

उन्होंने कहा कि हिन्दू और सिख समुदाय के पाकिस्तानी नागरिकों से वीजा अवधि बढ़ाने या लम्बी अवधि के वीजा (एलटीवी) के लिए आवेदन प्राप्त हुए हैं।

उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थल देखने के लिए सामूहिक रूप से भारत आने वाले पाकिस्तानी नागरिकों को वीज़ा मंजूर करने के लिए निर्धारित शर्तो के अनुसार भारत में समूह में यात्रा करनी होती है और निर्धारित अवधि के भीतर पाकिस्तान लौटना होता है। (भाषा)