गुरुवार, 10 नवंबर 2011

पाकिस्तान में तीन हिन्दुओं की हत्या


दक्षिणी पाकिस्तान के सिंध प्रांत में सोमवार को अज्ञात हमलावरों ने एक गांव पर हमला किया, जिसमें अल्पसंख्यक हिन्दू समुदाय के तीन लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि शिकारपुर जिले के तालुका चक में हुए इस हमले में एक व्यक्ति घायल हो गया।

राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को दोषी लोगों को तुरंत गिरफ्तार करने और उन्हें कानून के हवाले करने का निर्देश दिया है।

राष्ट्रपति के प्रवक्ता फरहतुल्ला बाबर ने कहा कि जरदारी ने घटना पर तत्काल रिपोर्ट मांगी है। जरदारी ने सिंध के एक हिन्दू सांसद रमेश लाल को गांव जाने और शोकसंतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करने को कहा है।

बाबर ने जरदारी का हवाला देते हुए कहा कि इस मामले में कानून अपना काम करेगा और अपराधियों को नहीं बख्शा जाएगा। (भाषा)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें